गर्रीकला पैक्स में धान खरीदारी नहीं होने से मायूस हैं तीन सौ किसान

गर्रीकला प्रखंड के प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) को इस वर्ष धान खरीद की अनुमति नहीं मिली है.

By VIKASH NATH | December 19, 2025 7:49 PM

19हैज21में- गर्रीकला पैक्स केरेडारी. गर्रीकला प्रखंड के प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) को इस वर्ष धान खरीद की अनुमति नहीं मिली है. इसके कारण लगभग तीन सौ पंजीकृत किसान मजबूर होकर अपना धान निजी व्यापारियों को औने‑पौने दामों पर बेच रहे हैं. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि व्यापारी मात्र 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रहे हैं. इस अंतर से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.पिछले वर्ष पैक्स केंद्र पर किसानों से 1765.98 क्विंटल धान खरीदा गया था, जो लक्ष्य से कम था. इस बार अच्छी पैदावार होने के बावजूद क्रय केंद्र न खुलने से किसान मायूस हैं. महेंद्र महतो, अनिल महतो, गेंदों महतो, इंद्रजीत कुमार गिरि समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि वे मजबूरी में निजी व्यापारियों को कम कीमत पर धान बेच रहे हैं. तीन सौ किसान पंजीकृत हैं पैक्स अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने कहा कि समिति में लगभग तीन सौ किसान पंजीकृत हैं. यदि क्रय केंद्र खुलता, तो किसानों को सरकारी दर का लाभ मिलता और उनकी आय सुरक्षित रहती, लेकिन केंद्र न खुलने से व्यापारी इसका फायदा उठा रहे हैं. सूचना मिली है. विचार चल रहा है : बीसीओ बीसीओ राजेश कुमार ने स्वीकार किया कि किसानों की परेशानी की सूचना उन्हें मिली है. उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र खोलने के लिए उपायुक्त से बात की गयी है और इस पर विचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है