चुटियारो में हाथी के हमले में किसान की मौत, पत्नी घायल

रात में खेत की रखवाली कर रहे दंपती किया हमला

By SUNIL PRASAD | January 8, 2026 10:00 PM

हजारीबाग. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चुटियारो गांव में एक दर्दनाक घटना हुई. यहां झुंड से बिछड़े एक हाथी ने खेत की रखवाली कर रहे किसान दंपती पर हमला कर दिया, जिसमें पति की मौत हो गयी. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. हाथी ने गांव के पॉली हाउस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मृतक की पहचान आदित्य राणा के रूप में हुई है. उसकी पत्नी शांति देवी का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार शांति देवी की हालत अब खतरे से बाहर है. घटना सात जनवरी की रात करीब 11.30 बजे की है. चुटियारो गांव निवासी सुरेश राम ने बताया कि आदित्य राणा और उसकी पत्नी शांति देवी अपने टमाटर व आलू के खेत की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान अचानक जंगली हाथी पहुंचा और दंपती पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से आदित्य राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल शांति देवी को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

31 दिसंबर से ही गांवों में विचरण कर रहा था हाथी

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जंगली हाथी 31 दिसंबर से ही आसपास के गांवों में विचरण कर रहा था. बीती रात वह पहले पड़ोसी गांव सरौनी पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. इसके बाद हाथी चुटियारो गांव की ओर आ गया और यह घटना हुई. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पकड़ने या जंगल की ओर भगाने की मांग की है. इधर, इधर वन विभाग ने पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में 25 हजार रुपये नकद राशि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है