नकली रिफाइंड तेल जब्त, दुकानदार पर केस

मुंबई से आये बुंगी ब्रांड रिफाइंड तेल कंपनी के प्रोपराइटर के आवेदन पर मामला दर्ज

By SUNIL PRASAD | November 18, 2025 11:14 PM

कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग में नकली बुंगी ब्रांड रिफाइंड तेल के काराेबार का पर्दाफाश हुआ है. इस संबंध में कंपनी के प्रोपराइटर रंजीत कुमार सिंह (बांद्रा, मुंबई) के आवेदन पर कटकमदाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में बानादाग के एक किराना दुकान के संचालक अनिल कुमार सिंह सहित कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि कंपनी के बुंगी ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन तेल की नकल कर नकली तेल की मिलावट कर अवैध रूप से बाजार में बेचा जा रहा है. कंपनी के पदाधिकारियों और पुलिस ने उक्त दुकान में छापामारी कर नौ टीन भरा हुआ और 46 खाली टीन को जब्त किया है. जबकि कंपनी का 1880 पीस स्टीकर भी बरामद हुआ है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.

चांदगढ़ में मारपीट, मां-बेटा घायल

बरकट्ठा. ग्राम चांदगढ़ में मंगलवार को मारपीट की घटना में मां-बेटा घायल हो गये. घायलों में चंदवा देवी (48 वर्ष, पति ईश्वर यादव) तथा उनके पुत्र दिलीप कुमार यादव (12 वर्ष) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है