लंबित म्यूटेशन आवेदनों के शीघ्र निष्पादित करें : डीसी

उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक की.

By PRAVEEN | May 15, 2025 9:42 PM
an image

हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने पीजी पोर्टल, जमीन का म्यूटेशन, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, परिसोधन, ऑनलाइन लगान, रिजेक्शन भू-अधिग्रहण सहित अन्य मामलों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को निर्धारित समय सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे आवेदन जो 90 दिन से ज्यादा समय से लंबित हैं, उन्हें जल्द निष्पादित करें. उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देश दिया अपने कार्यालय के कैशबुक, आगत निर्गत पंजी व अन्य पंजी को अपडेट करें. अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों को अंचल कार्यालय में अनुशासन के अनुरूप कार्य करने, उनके ड्रेसिंग सेंस और कार्यालय समयानुसार आने जाने को लेकर हिदायत दी. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, भू अर्जन पदाधिकारी, बरही एसडीओ जोहन टुडू समेत सभी सीओ व कर्मी उपस्थित थे.

डीसी ने दिया मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय में बैठक कर जिले में क्रियान्वित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति और कार्यों में आ रही अड़चनों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही बरही से कोडरमा तक निर्मित हो रही नेशनल हाइवे में आ रही समस्या को बरही एसडीओ और सीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए हल करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भूमि की पहचान पूरी हो चुकी है. एनएच के प्रतिनिधि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित ज्यादातर मुआवजा मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. शेष मामलों पर प्रभावितों से बातचीत जारी है. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर डीसीएलआर, डीएलएओ, संबंधित अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version