कड़ी सुरक्षा के बीच सीबी माइंस से उत्खनन व ट्रांसपोर्टिंग शुरू
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का धरना जारी, भूख हड़ताल आज से
केरेडारी. एनटीपीसी के सीबी कोल माइंस से उत्खनन एवं केडी व सीबी कोल माइंस से ट्रांसपोर्टिंग कड़ी सुरक्षा के बीच छह अगस्त की रात से शुरू करायी गयी. केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि रात एक बजे केरेडारी, बड़कागांव, उरीमारी, गिद्दी, डाड़ी, पगार ओपी, सिकरी ओपी पुलिस तैनात थी. ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की फैक्ट्री को बिना सूचना दिये बगैर कंपनी ने एक अगस्त को तोड़ दिया था. इसके बाद उचित मुआवजा की मांग को लेकर दो अगस्त से जोरदाग स्थित झुमरीटांड़ में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व अन्य भू-रैयत अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ हैं. योगेंद्र साव ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच रात एक बजे माइंस एवं ट्रांसपोर्टिंग चालू की गयी है. अब आठ अगस्त से उचित मुआवजा को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे. धरना की अध्यक्षता भू-रैयत लाला सोनी ने की. मौके पर पूर्व विधायक निर्मला देवी, गोपाल राम, शंकर महतो, विजय पाठक, लियाकत मियां, बसंत महतो, नरेश महतो, कारू पासवान, बिराज महतो, खैटा महतो, बसारत मियां समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
