स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेज में भी चांसलर पोर्टल से स्नातक में नामांकन

22 जुलाई तक आवेदन, मेधा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को

By SUNIL PRASAD | July 17, 2025 11:11 PM

हजारीबाग. विभावि अंतर्गत स्थायी संबद्धता प्राप्त एवं प्रस्तावित कॉलेज में भी चांसलर पोर्टल से स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन होगा. वैसे अस्थायी संबद्धता प्राप्त प्रस्तावित कॉलेज जिनके संबंधन विस्तार या नवसंबंधन का प्रस्ताव विश्वविद्यालय से झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में भेजा गया है. उसमें चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लिये जा सकेंगे. चांसलर पोर्टल से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चांसलर पोर्टल एवं विभावि नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए 22 जुलाई तक आवेदन किये जा सकेंगे. इन कॉलेजों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जायेगा. 25 जुलाई से दो अगस्त तक चयनित विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेजों में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना होगा. सत्यापन के बाद आवेदक 25 जुलाई से तीन अगस्त तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे. पिछले दिनों स्नातक कार्यक्रम 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए जो आवेदन चांसलर पोर्टल द्वारा स्वीकृत किये जा रहे थे, उसमें ऐसे कॉलेज का नाम सम्मिलित नहीं किया गया था. अब इन्हें नामांकन के लिए पोर्टल पर जोड़ लिया गया है. डॉ इंद्रजीत ने बताया कि यह विस्तार अंगीभूत तथा स्थायी संबंधन प्राप्त कॉलेजों के उन विषयों पर भी लागू होंगे, जहां अभी भी स्थान रिक्त रह गये हैं. यह पूरी जानकारी चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध है.

प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं पांच अगस्त से शुरू होंगी :

नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विनोबा भावे विवि में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं सभी कॉलेजों में पांच अगस्त से शुरू होंगी. यह जानकारी चांसलर पोर्टल एवं विभावि नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सभी नामांकित विद्यार्थियों का पहले दिन कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है