डीवीसी से जिला परिषद चौक तक चला अतिक्रमण अभियान

नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा

By VIKASH NATH | October 10, 2025 9:07 PM

10हैज़10मे – डीवीसी चौक पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाते अधिकारी व अन्य हजारीबाग. नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में डीवीसी चौक से जिला परिषद चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान निगम ने बुलडोजर लगाकर ठेला, गुमटी, झोपड़पट्टी, होटल और एलबेस्टर से बनी दर्जनों दुकानों को तोड़ दिया. डीवीसी चौक के दोनों ओर कॉर्नर पर बनी अनाधिकृत दुकानों को भी हटाया गया. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. चौक-चौराहों पर अनाधिकृत दुकानों के कारण यातायात बाधित होता है और वाहनों को मुड़ने में परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सभी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को स्वयं अपनी दुकानें हटाने का निर्देश दिया है. आदेश का पालन नहीं करने वालों पर निगम सख्त कार्रवाई करेगा. अभियान के दौरान नगर प्रबंधक संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, सतीश कुमार, उपेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. ह..संयोजक सदस्यों की बैठक 12 को 10हैज3में- कपिलदेव महतो हजारीबाग. झारखंड के 18 कुड़मी सामाजिक संगठन के संयोजक सदस्यों की बैठक 12 अक्तूबर को युवराज पैलैस हजारीबाग में सुबह 11 बजे से होगी. बैठक में दो नवंबर को कुड़मी आक्रोश महारैली कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जायेगी. बैठक में कुटमी समाज के लोग आयेंगे. यह जानकारी कुडमी विकास मोर्चा केंद्रीय महासचिव सह संयोजक मंडली के सदस्य कपिलदेव कुमार महतो ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है