अतिक्रमण कर बनी दुकानें हटायी गयीं, वसूला जुर्माना

गुरु गोविंद सिंह रोड़ में निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:02 PM

गुरु गोविंद सिंह रोड़ में निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान हजारीबाग. शहर के अन्नदा चौक से पैगोडा चौक गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर शनिवार को अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और अतिक्रमण कर बनायी गयी झोपड़पट्टी दुकानें समेत ठेला, गुमटी व दुकानों के आगे लगाये गये शेड को तोड़ दिया. वहीं नाली पर किये गये अतिक्रमण को भी हटाया गया. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से निगम ने करीब 85 हजार रुपये जुर्माना वसूला. अभियान का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडेय कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शहर में दुकानदार अपनी दुकान के आगे शेड गिरा कर सामान रख देते हैं, जिसके कारण दुकान में आने वाले ग्राहक अपनी बाइक को सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. शहर के सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. यह नियमित रूप से चलेगा. अतिक्रमण हटाये गये स्थल पर अगर फिर दुकान सजायी जाती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है