स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर

स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर

By Prabhat Khabar | July 6, 2020 5:37 AM

झुमरीतिलैया : विद्या विकास समिति द्वारा संचालित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों की ऑनलाइन बैठक समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश सचिव नंदन ने कहा कि विद्या मंदिर से पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिस क्षेत्र में हो संपूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए विद्या भारती के लक्ष्य को कदापि न भूलें.

वहीं हजारीबाग के विभाग प्रमुख ओंकार प्रसाद सिन्हा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपने बाल्यावस्था सुखद स्मृतियां सुनाई. पुरातन छात्र परिषद के संरक्षक नीरज लाल ने कहा कि छात्रों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल देना चाहिए, साथ ही विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में हजारीबाग के विभाग सह प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरातन छात्र-छात्राओं को गुरु की महत्ता के बारे में बताया. बैठक में देश विदेश में सेवा करने वाले कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि वह भी ऐसी बैठकों की अपेक्षा कर रहे थे.

विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया. बैठक की शुरुआत ओम ध्वनि से हुआ, जबकि शांति मंत्र के साथ समापन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के वरीय आचार्य संतोष कुमार झा, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, रामानुज पांडेय, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version