पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण पर जोर

विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने हजारीबाग के पुस्तकालयों के विकास की समीक्षा की

By SUNIL PRASAD | January 8, 2026 9:57 PM

हजारीबाग. झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया. इस दौरान जिले में पुस्तकालयों के विकास तथा शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर परिसदन भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में प्रमंडल, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित सरकारी व गैर सरकारी पुस्तकालयों, कारा एवं बाल सुधार गृह की पुस्तकालयों सहित कल्याण विभाग व नियोजन कार्यालय अंतर्गत पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा की गयी. उप विकास आयुक्त ने बताया कि पुस्तकालयों में बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकें व साहित्यिक कृतियां उपलब्ध हैं. साथ ही इंटरनेट व वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सभी प्रखंडों में बड़े पुस्तकालय स्थापित किये जा रहे हैं. सभापति डॉ नीरा यादव ने पुस्तकालयों में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी, अद्यतन पुस्तकों व दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ संचालन पर भी बल दिया. हजारीबाग के इतिहास व धरोहर से संबंधित पुस्तकों को शामिल करने, सेवानिवृत्त कर्मियों व बुद्धिजीवियों की सहभागिता तथा सीएसआर व डीएमएफटी मद से पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है