बड़कागांव प्रखंड में थम नहीं रहा हाथियों का उत्पात
दर्जनों एकड़ में लगी फसल नष्ट की
बड़कागांव. हाथियों ने हरली, नापोखुर्द, गंगादोहर में एक जुलाई की रात एवं दो जुलाई की देर शाम तक दर्जनों एकड़ में लगी गन्ना, मकई, धान का बिचड़ा, बोदी, टमाटर, भिंडी की फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. जिससे किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. हरली निवासी खिरोधर महतो के ओवरब्रिज के पास दो एकड़ में लगी गन्ने की फसल को हाथियों ने रौंद दी. वहीं बालमुकुंद महतो की तीन कट्ठा में लगी मकई, सेवक महतो के खेत में मकई, सोहनलाल मेहता के खेत में मकई, संजय महतो के खेत में कच्चू कांदा, महेश महतो के खेत में लगे कांदा, रवि महतो के खेत में मकई, रामप्रसाद महतो के ओल एवं कांदा, आनंद महतो, गोपाल महतो एवं उप मुखिया राजू महतो के बगान में लगाये गये सागवान पेड़ को हाथियों ने उखाड़ दिया. हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में वन विभाग के रेंजर कमलेश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी फॉरेस्टर अजय यादव, मुनाल भास्कर, प्रभात लकड़ा, बेचन महतो, जगन्नाथ राजवाड़ा, नजीर हुसैन, सरजू महतो, सुखदेव महतो, करण महतो, शिवदयाल महतो, संजय महतो, अशोक महतो ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
