झुंड से बिछड़े हाथियों का शांतिनगर में उत्पात

घर का दरवाजा तोड़कर अनाज चट कर गये

By SUNIL PRASAD | June 22, 2025 4:00 AM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गैड़ा पंचायत के ग्राम शांतिनगर मोहल्ला में हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे झुंड से बिछड़े दो हाथी महुआटांड की ओर से शांति नगर में प्रवेश कर गये. रामवृक्ष राम के घर का दरवाजा तोड़कर अनाज खा गये. वहीं मनोज पंडित के केला बगान में लगे पौधों को नष्ट कर दिया. हाथियों ने किशोर पंडित की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त कर दी. उत्पात मचाने के बाद दोनों हाथी डुमरियाटांड़ होते हुए छहरयामो जंगल की ओर चले गये. इधर, हाथियों के गांव में घुसने से ग्रामीण दहशत में हैं. उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय ने वन विभाग से हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर निकालने तथा प्रभावितों को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.

हाथी ने खिड़की-दरवाजा तोड़ा, फसल रौंदी

टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में पिछले 13 दिनों से जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है. दो माह में हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली है. उसके बाद भी इनका आतंक रुक नहीं रहा है. पानीमाको में चार दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. शुक्रवार की रात फिर एक हाथी ने सीताराम टुडू के घर पर धावा बोल दिया. उसके घर की खिड़की और दरवाजा को तोड़ दिया. खलिहान में लगी मकई की फसल को बर्बाद कर दी. सीताराम ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है