कांड़तरी पंचायत में हाथियों का उत्पात
मकई व अन्य फसलों को रौंदकर किया नष्ट
बड़कागांव. प्रखंड के कांड़तरी पंचायत के ग्राम ऊपर महोदी बाद में चार और पांच जुलाई को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने फूलमती देवी के एक एकड़ व मित्रजीत महतो के 15 कट्ठा जमीन में लगे मकई को नष्ट कर दिया. वहीं प्रयाग ठाकुर की बोरिंग पाइप उखाड़ दी. इसके अलावे सिद्धेश्वर महतो, दर्शन महतो, टेक महतो, बलदेव महतो, बालेश्वर महतो के खेत में लगी फसलों को भी रौंद दिया. हाथियों का झुंड 25 जून को चरही जंगल से आया था. जो गोंदलपुरा, राउतपारा, नापोखुर्द, बरवानिया, बिड़हडिया, गंगादोहर, सोनपुरा, महुदी, मिर्जापुर, काड़तरी में आतंक मचा रहा है. अब तक हाथी 60 घर एवं दर्जनों एकड़ में लगी फसलों को नष्ट कर चुके हैं. जिससे किसानों एवं ग्रामीणों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
