टाटीझरिया के धर्मपुर में हाथियों का उत्पात

घरों को तोड़कर अनाज खा गये हाथी

By SUNIL PRASAD | June 20, 2025 11:06 PM

टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने पिछले 12 दिनों से तबाही मचा रखी है. फसल, मकान व सामान की क्षति से ग्रामीण परेशान हैं. हाथी रात के अंधेरे में उत्पात मचा रहे हैं. गुरुवार की रात करीब 11 बजे दो हाथियों ने धर्मपुर के मंडरियां में चार घरों व एक चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया. अनाज भी चट कर गये. सबसे अधिक नुकसान धरमपुर निवासी संदीप भुइयां (पिता सुरेश भुइयां) को हुआ है. हाथियों ने संदीप के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पलंग, बक्सा, दरवाजा, खिड़की तोड़ दी. ड्रम में रखा 50 किलो चावल चट कर गये. घटना में संदीप भुइयां का परिवार बाल-बाल बचा. हाथी के आने का हो-हल्ला सुनकर उसकी पत्नी ने सोये दोनों बच्चों को जगाया व उन्हें लेकर सुरक्षित जगह पर चली गयी. हाथियों ने संदीप के बगल के बावा भुइयां (पिता किशुन भुइयां) के घर का दरवाज़ा और खिड़की तोड़ दी. घर में कोई नहीं था. हाथी के आते ही सभी लोग बगल के घर में चले गये थे. इसके बाद हाथी मुंद्री देवी (पति स्व धनेश्वर भुइयां) के घर की दीवार तोड़कर चावल खा गये. कन्हाई भुइयां की दुकान तोड़कर सब्जी व प्याज बर्बाद कर दिया. विवेकानंद विद्या मंदिर धर्मपुर की चहारदीवारी तोड़ दी. दीपू महतो की भी चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. रात में ही वन विभाग की टीम व स्थानीय लोगों ने मिलकर हाथियों को पानीमाको जंगल की ओर खदेड़ दिया. अब लोग डरे-सहमे हुए हैं कि हाथी फिर मत आ धमकें व जान-माल का नुकसान कर दें. लोगों ने वन विभाग से नुकसान के मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है