हाथी ने टेंपो को कुचला, चालक बाल-बाल बचा

झुंड से बिछड़े हाथी का गोधिया में तीन दिन से उत्पात

By SUNIL PRASAD | August 21, 2025 11:20 PM

टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के सत्रह माइल-झरपो रोड में बुधवार की रात एक हाथी ने टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया. चालक भराजो निवासी रंजीत कुमार ने भागकर अपनी जान बचायी. यह हाथी झुंड से बिछड़ा हुआ है. जो अचानक कहीं भी पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर देता है. टेंपो चालक रात में घर लौट रहा था. इसी दौरान हाथी जंगल से निकल कर सड़क पर आ गया. इस घटना के बाद से गोधिया, भराजो, झरपो, अमनारी, नारायणपुर, बेडमक्का और इस सड़क से गुजरने वाले दर्जनों गांवों के लोगों में दहशत है. हाथी के भय से लोग रतजगा कर रहे हैं. फिलहाल हाथी गोधया जंगल में डेरा डाले हुए है. लोगों ने कहा कि हाथी आने की सूचना वन विभाग के रेंजर, वनपाल और वनरक्षी को देने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है. क्षेत्र में कोई रहते भी नहीं हैं. यहां तक कि फोन भी रिसीव नहीं करते हैं.

मड़मो पंचायत में हाथियों का उत्पात

विष्णुगढ़. प्रखंड के मडमो पंचायत के विभिन्न टोला में 20 अगस्त की रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. दीवार तोड़कर फसल को नष्ट कर दिया. डुमरियाटांड़ खेसार के रुपलाल टुडू के पक्का मकान को तीन जगह तोड़ दिया. घर में घुसकर अनाज खा गये. कई सामान को नष्ट कर दिया. वहीं दरबारी मांझी की खपरैल घर की दीवार तोड़ दी. स्कूल के खिड़की-दरवाजा सहित अन्य सामान को क्षति पहुंचायी. बुढ़वाडीह में सुनील सिंह की खिड़की तोड़ डाली. फसल को रौंद दिया. वन विभाग की तत्परता से मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को मडमो से बाहर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है