बस के धक्के से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

दारू-जबरा के पास एनएच-522 पर सड़क दुर्घटना

By SUNIL PRASAD | June 25, 2025 11:15 PM

दारू. थाना क्षेत्र के दारू-जबरा के पास एनएच-522 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतक गिरधारी साव (75 वर्ष, पिता श्यामा साव) चिरूंआ गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार गिरधारी साव मोटरसाइकिल से दारू बाजार से घर चिरूंआ जा रहे थे. इसी बीच बगोदर की ओर से आ रही शिवम बस (जेएच013डी-1408) ने उन्हें चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी स्थिति को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है