जनता दरबार में पहुंचे दर्जनों फरियादी
डीसी ने सुनी समस्या, पदाधिकारियों को समाधान का दिया निर्देश
हजारीबाग. उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में शुक्रवार को दर्जनों मामले आये. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी. उसके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि पर अतिक्रमण, भूमि पर्चा (एलपीसी) निर्गत करने, भूमि हड़पने, भू-मुआवजा, रसीद निर्गत करने, बैट्री साइकिल उपलब्ध करने, विद्यालय में नामांकन, जन वितरण प्रणाली दुकान उपलब्ध कराने, मारपीट, गाली-गलौज जैसी शिकायतें आयी. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में सभी लोग परेशान होकर पहुंचे हैं. इसलिए संबंधित विभाग इस पर गंभीरतापूर्वक जांच करे.
एसपी ने अपराध पर नियंत्रण करने का दिया निर्देश
हजारीबाग. एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं थानेदार शामिल हुए. एसपी ने विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं लंबित कांडों के निष्पादन तथा वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि नशा के खिलाफ जितने कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है, विशेष अभियान चलाकर उन आरोपियों व नशा के कारोबारियों को गिरफ्तार करें. एसपी ने शहर और जिले के सभी क्षेत्रों में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. संगठित अपराध गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए योजना बनायी गयी. महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, एसटी, एससी मामले को 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया. साथ ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई व वारंटी की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
