ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतका के मायकेवालों ने किया हंगामा
बरही. डोभा में डूबने से नव विवाहिता सपना देवी (19 वर्ष) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. गुरुवार को उसके मायके वाले बरही पहुंचे व हंगामा किया. ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना को लेकर मृतका की मां गीता देवी (पति जगदीश ठाकुर, ग्राम नीमाडीह, कोडरमा) ने बरही थाना में आवेदन दिया. जिसमें आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पुत्री सपना देवी को दहेज के लिए जान से मार कर तालाब में फेंक दिया है. आवेदन के अनुसार सपना की शादी 2024 में पंकज कुमार (पिता रामदेव ठाकुर, ग्राम पड़िरमा) के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले 20 हजार नकद व मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. प्राथमिकी में मृतका के पति पंकज शर्मा, भैंसूर संतोष ठाकुर, गोतनी ममता देवी, ननद सबिता देवी, ससुर रामदेव ठाकुर व सास जागेश्वरी देवी को आरोपी बनाया गया है. उधर, मृतका के शव का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद ग्राम पडिरमा में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में ससुराल वाले व मायके वाले के साथ ग्रामीण भी शामिल थे. मृतका का पति अंतिम संस्कार में नहीं था. बताया गया कि वह बाहर किसी दूसरे प्रदेश में काम करता है. इधर, बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि मृतका की माता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
