कोयला लदे 32 ट्रकों के कागजात की जांच
एसपी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान
बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने बुधवार की रात कोयला लदे वाहनों की सघन जांच की. पुलिस ने धनबाद, झरिया, बोकारो कोल ब्लॉक समेत अन्य स्थानों से आ रहे कुल 32 ट्रकों की जांच की. थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में कागजात सही पाये जाने के बाद ट्रकों को छोड़ दिया जायेगा. रिपोर्ट वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेज दी गयी है. अभियान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चलाया गया. थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एएसआइ शिवदत्त त्रिपाठी एवं पुलिस जवान शामिल थे.
चोरदाहा चेकपोस्ट पर दर्जनों कोयला वाहनों की जांच
चौपारण. झारखंड से कोयला लोडकर बिहार जा रहे दर्जनों ट्रकों को पेपर जांच के लिए बिहार सीमा से सटे चोरदाहा चेकपोस्ट पर रोका गया. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश के आलोक में की गयी. जांच के दौरान चेक पोस्ट पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. देखते ही देखते ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. कोयले के अवैध परिवहन में संलिप्त ट्रकों को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि कोयला लदे कई ट्रकों और वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की गयी. चालान, माइनिंग पेपर और परमिट का मिलान किया गया. उसके बाद छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
