वार्ड 36 पतरातू के स्वास्थ्य केंद्र में एक महीना से डॉक्टर नदारद
आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पतरातू में एक महीने से अधिक दिनों से डॉक्टर नदारद है.
समाजसेवी अविनाश ने सीएस से किया चिकित्सक प्रतिनियुक्ति की मांग स्वास्थ केंद्र में शीघ्र होगी सभी सुविधा बहाल- सीएस 21हैज7में- आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ केंद्र में ताला लटका हजारीबाग. आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पतरातू में एक महीने से अधिक दिनों से डॉक्टर नदारद है. बढ़ते ठंड में बुजुर्ग, बच्चे, महिला पुरुष बीमार हो रहे हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं आने के कारण बीमार बच्चे, बुजुर्ग लोगों को इलाज नहीं हो पा रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. नगर निगम वार्ड 36 पतरातू के लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी जनसंख्या है. बढ़ते ठंड के कारण लोग को सर्दी, खांसी, सांस लेने की बीमारी हो रही है. केंद्र में चिकित्सक नहीं आने से बीमार लोगों को इलाज नहीं हो पा रहा है. एक सप्ताह से इस केंद्र में एएनएम और जीएनएम भी नहीं आ रहे है. केंद्र में ताला लटका रहता है. इस संबंध में समाज सेवी अविनाश कुमार यादव ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार से शीघ्र ही केंद्र में नियमित रूप से डॉक्टर प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. मुहल्ले के देव तुल्य तिग्गा ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन को लाखों रुपये की योजना से बनाया गया है. लेकिन केंद्र में इलाज का अभाव है. डॉक्टर नदारद, एएनएम भी नियमित नहीं है. ऐसे में बीमार लोगो का कैसे इलाज होगा. क्या कहते है सिविल सर्जन हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि नगर निगम वार्ड-36 पतरातू स्थित आरोग्यम अरोग्य मंदिर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की समस्या का निदान शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से उस स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्त किया जायेगा. शीघ्र ही उस केंद्र की सारी सुविधा मुहैया किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
