विस्थापितों को मिले उनका हक व अधिकार : विधायक

कोनार डीवीसी में विस्थापितों का धरना-प्रदर्शन

By SUNIL PRASAD | November 22, 2025 10:55 PM

विष्णुगढ़. कोनार डैम पर शनिवार को विस्थापित मोर्चा के बैनर तले विस्थापितों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसमें मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए. विधायक ने कहा कि विस्थापितों को उनका हक और अधिकार मिलना चाहिए. कार्यों में विस्थापितों को 75 प्रतिशत भागीदारी मिलनी चाहिए. आंदोलन के माध्यम से डीवीसी प्रबंधक को चेतावनी देते हुए विस्थापितों की हर मांग पूरी करने की बात कही गयी. कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता चंद्रनाथ भाई पटेल समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. अंत में डीवीसी के उप प्रबंधक के नाम से 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में विस्थापित संघर्ष मोर्चा से जुड़े लोगों के अलावा अजय मंडल, महादेव देहाती, लीलो महतो, दिनेश साव, धीरज साव, रूपेंद्र महतो, सुधीर कुमार, मुकेश तुरी, मनोज पांडेय, पंकज महतो सहित अन्य शामिल थे.

डीलरों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण

हजारीबाग. सरकार आपके द्वार शिविर शनिवार को विकास केंद्र दीपूगढ़ा में लगा. इसमें वार्ड 5, 6, 7, 8 के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता शामिल हुए. इनके बीच सोना सोबरन धोती साड़ी एवं नये राशन कार्ड का वितरण नगर आयुक्त ने किया. मौके पर राजीव कुमार, वार्ड पार्षद बबन गुप्ता, निगम के कर्मचारी, झामुमो के मो निसार अहमद व खलील अंसारी, नंदू प्रसाद, कुमोद कुमार दास, सुनील आनंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है