बुढ़वा महादेव में हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक
रात तीन बजे से ही लगी थी कतार, श्रावणी मेला संपन्न
बड़कागांव. महुदी पहाड़ स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर में एक माह तक चला श्रावणी मेला शनिवार को संपन्न हुआ. आयोजन बुढ़वा महादेव सेवा समिति, श्रावणी मेला पूजा समिति एवं बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति की ओर से किया गया था. सावन पूर्णिमा पर मंदिर एवं महुदी पहाड़ की वादियां हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठीं. बड़कागांव से तीन किमी दूर स्थित 500 मीटर ऊंची पहाड़ी पर सुबह तीन बजे से ही भक्तों की कतारें लग गयी थीं. देर शाम तक महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे पूजा-अर्चना करते रहे. शिवभक्तों ने कांवर लेकर जल उठाया और पहाड़ पर चढ़कर मंदिर में जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने बुढ़वा महादेव के अलावा राम जानकी मंदिर, राधेश्याम मंदिर, पकरी बरवाडीह शिव मंदिर, सांढ, नयाटांड़, बादम, तलशवार, हरली और महुंगाई कला शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. भंडारा का आयोजन : मेले में तरह-तरह की दुकानें सजीं थी. बुढ़वा महादेव विकास समिति, गुरु चट्टी, खैरातरी, काड़तरी व अन्य सामाजिक संगठनों ने भंडारा आयोजित कर गुड़-चना का वितरण किया. गुफाओं में भी की गयी पूजा अर्चना : भक्तों ने हनुमान मंदिर, द्वारपाल गुफा, छगरी-गोदरी गुफा, डुमारो गुफा, राजा-रानी का वैवाहिक स्थल और मड़वाखामी चट्टान में भी पूजा की. 80 मीटर ऊंचे डुमारो जलप्रपात का भी लोगों ने आनंद लिया. मेला को सफल बनाने में शांति समिति के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार, उप प्रमुख वचन देव कुमार, जयशंकर महतो, बीगल महतो, शशि कुमार मेहता, सुरेश महतो, प्रेमचंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दांगी, राजू मेहता, विकास कुमार, शिव कुमार और त्रिवेणी प्रसाद सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
