भक्ति अौर उत्साह से सराबोर रहा बुढ़िया माता मंदिर परिसर

सावन पूर्णिमा पर बुढ़िया माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

By SUNIL PRASAD | August 9, 2025 10:36 PM

इचाक. सावन पूर्णिमा पर ऐतिहासिक बुढ़िया माता मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खुशनुमा मौसम के बीच श्रद्धालुओं ने अहले सुबह तीन बजे से शाम तक माता रानी की पूजा की. काली माता मंदिर, बजरंग बली मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर एवं शिव मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने दिनभर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी. विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग भी माता के दर्शन के लिए पधारे. दिन भर मंदिर प्रांगण से लेकर इचाक बाजार तक श्रद्धालुओं के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ रही. हर तरफ उत्साह का माहौल था. बाहर से आने वाले सभी की जुबां से बुढ़िया माता का गुणगान सुनने को मिला. मंदिर के मुख्य पुजारी बासुदेव पांडेय, राजेश पांडेय, संजय पांडेय, अजय पांडेय, प्रमोद पांडेय, आदित्य पांडेय, मोहित पांडेय, श्रीकांत पांडेय एवं मनोज पांडेय पूजा कराने में व्यस्त रहे.

चौकस थी कमेटी एवं इचाक पुलिस

सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रांगण से नंदा पोखर तक जगह-जगह जिला बल के जवान व चौकीदार तैनात थे. पुलिस हर आने-जाने वालों पर नजर रख रही थी. थाना प्रभारी संतोष कुमार शांति व्यवस्था बनाये रखने में जुटे थे. कमेटी के अध्यक्ष सुरेश केसरी, उदय भगत, अशोक मेहता, राजेंद्र मेहता, विकास मेहता समेत अन्य सदस्य भीड़ पर नजर रखे हुए थे.

युवकों ने भंडारा का आयोजन किया

कुरहा गांव के शिवशंभु ग्रुप द्वारा भंडारा किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, कौशल मेहता ने भी प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद वितरण में मुकेश मेहता, बबलू मेहता, मंटू राणा, शिवनंदन साव, मनीष मेहता, विकास मेहता तत्पर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है