पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर जंगल बचाने का संकल्प
कोल्हू के कोन्डरा वन की 23वीं वर्षगांठ मनी
टाटीझरिया. प्रखंड के कोल्हू गांव के कोन्डरा वन की 23वीं वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर वन देवी की पूजा-अर्चना की गयी. पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर वन बचाने का संकल्प लिया गया. शुरुआत कोल्हू निवासी चिंतामन महतो ने की. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, कैलाशपति सिंह, उपमुखिया मुकेश मंडल, राजू यादव, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष लालचंद प्रसाद, मूलचंद ठाकुर, अशोक प्रसाद, कृष्णा साव ने संयुक्त रूप से किया. संचालन पूर्व पंसस अनिल मंडल और विजय प्रसाद ने किया. विवेकानंद विद्या मंदिर धरमपुर, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर चुरचू समेत आसपास क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संबंधी गीत-संगीत, नृत्य और नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किये. कोन्डरा वन परिक्षेत्र में ममता देवी, किरण देवी, गीता देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, लीलावती देवी, साधना देवी, आरती देवी, दिनेश्वरी देवी ने प्रत्येक माह की 12 तारीख को साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करने का संकल्प लिया. अतिथियों ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा से ही हम सब सुरक्षित है. मौके पर अमृत प्रसाद, विशाल कुमार, कार्तिक गिरी, सोनू पांडेय, गौतम ठाकुर, जीवलाल प्रजापति सहित बडी संख्या में कोल्हू, मायापुर, डुमर, जेरूवाडीह के ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
