विभाग वित्तीय मामलों में लापरवाही नहीं बरतें

झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने की योजनाओं की समीक्षा

By SUNIL PRASAD | June 22, 2025 12:01 AM

हजारीबाग. झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक शनिवार को परिसदन में हुई. समिति के सभापति सह बरही विधायक मनोज कुमार यादव की अगुवाई में हुई बैठक में विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. सदस्य विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक जगत मांझी, विधायक अमित यादव और विधायक सुखराम उरांव मौजूद थे. झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से अपर सचिव अनूप लाल और प्रशाखा पदाधिकारी नरेश ठाकुर ने सहयोग किया. समिति के सदस्यों ने विभागवार संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. सभापति मनोज कुमार यादव ने कहा कि वित्तीय मामलों में विभाग लापरवाही नहीं बरतें. समिति का लक्ष्य जनता के पैसे का सही उपयोग कराना है. इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. अधिकारियों को योजनाओं की गुणवत्ता बनाये रखने व निर्धारित समय के भीतर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, डीएफओ, डीडीसी सहित जिले के सभी विभागों के जिला पदाधिकारी शामिल थे.

जोरदाग में एनडीए का बेमियादी धरना शुरू

केरेडारी. मध्य विद्यालय जोरदाग के बच्चों के लिए बिना विद्यालय भवन बनाये स्थानांतरित किये जाने पर केरेडारी के एनडीए कार्यकर्ताओं का ऋत्विक कंपनी के विरुद्ध बेमियादी धरना शनिवार को शुरू हुआ. कार्यकर्ताओं ने कंपनी से मांग की कि जब तक नया विद्यालय भवन नहीं बन जाता है, तब तक विद्यालय यहीं चलाये. साथ ही कंपनी द्वारा दूसरी जगह बनाये जा रहे विद्यालय भवन तक बच्चों के आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाये. धरना का नेतृत्व केरेडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव कर रहे हैं. धरना देनेवालों में नरेश कुमार महतो, पंकज साहा, नारायण यादव, उपेंद्र सिंह, बालगोविंद सोनी, प्रीतम साव, प्रयाग महतो, शेरू सिंह, प्रभु साव, शंभु महतो, बहादुर राम, कंचन यादव, चंद्रिका रजक, प्रकाश गुप्ता, जागेश्वर साव, सुनील कुमार ठाकुर, मंजू देवी, उदयलाल गुप्ता समेत समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है