हटकोना नदी पर स्थायी पुल की मांग फिर तेज

उपायुक्त काे सौंपा ज्ञापन

By SUNIL PRASAD | November 3, 2025 10:17 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के हटकोना नदी पर स्थायी पुल निर्माण की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है. गांव वालों ने हटकोना नदी पर जाकर पुल निर्माण की मांग की. वहीं झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर शीघ्र पहल की मांग की है. उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी हटकोना नदी पर पुल नहीं बन पाया है, जिससे बरसात के दिनों में ग्रामीणों को भारी कठिनाई होती है. स्कूलीं बच्चों, मरीजों और गर्भवती महिलाओं को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. कई बार एंबुलेंस नदी किनारे ही रुक जाती है. हटकोना निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता ने बताया कि कई बार प्रशासन, सांसद व विधायक से मांग की गयी, पर पुल नहीं बन सका. बाझा पंचायत के पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता ने कहा कि योजना स्वीकृत हुई थी, पर वनभूमि सीमा विवाद के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया. पुल नहीं बनने से हटकोना, बोरोगढ़ा, जारा, सकर्जा, डुमरी हरहद, नावा हरहद, गोसी और पुरनी हरहद सहित दर्जनों गांव प्रभावित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है