यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार पर भाषण प्रतियोगिता
यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार के मुद्दे को लेकर नकारात्मक पितृसतात्मक सोच को दूर करने लड़कियों का नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से फुटबॉल खेल एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इचाक. यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार के मुद्दे को लेकर नकारात्मक पितृसतात्मक सोच को दूर करने लड़कियों का नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से फुटबॉल खेल एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में 40 बालिकाओं ने हिस्सा लिया. खेल में आजाद टीम की लड़कियों को उड़ान टीम की लड़कियों ने 3-0 से पराजित किया. अतिथियों का स्वागत लड़कियों ने स्वागत गान के साथ किया. मुखिया अशोक राम ने बालिकाओं को खेलकूद, शिक्षा तकनीकि शिक्षा से जुड़कर आगे निकलने के लिए प्रेरित किया. पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी ने कहा अभिभावक बच्चों को गलत संगत मे जाने से रोकें और उन्हें सही दिशानिर्देश दें. महिला मुक्ति संस्था के निदेशक रवि कुमार ने कहा कि लड़कियों को अपना निर्णय लेने दें. सकारात्मक सहयोग भी करें. इसके अलावा उपमुखिया सजमा खातून,जरीना खातून ने भी बालिकाओं को प्रोत्साहन किया. कार्यक्रम मे 40 गांव की किशोरी बालिकाएं शामिल हुईं. आंगनबाड़ी, सेविका शीला देवी, रीना देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उमेश राम ने भी संबोधित किया. मंच संचालन प्रेरणा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन शांता सांगा ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे रिंकी देवी, लक्ष्मी, सुषमा कुमारी, पूनम शर्मा, अनिता कुमारी, बिनिता कुमारी, गुणगुण कुमारी, काजल, प्रियंका, पूनम देवी,ज्योति सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
