काम के दौरान करंट से मौत
ठेका पर घर बनाने का काम लेता था किशोरी प्रसाद मेहता
हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द छठ तालाब के निकट इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा निवासी किशोरी प्रसाद मेहता (47 वर्ष) की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना गुरुवार रात की है. किशोरी प्रसाद मेहता ने मंडई खुर्द में चतरा के पप्पू यादव का घर बनाने का काम लिया था. कुछ काम पहले हो चुका था, जबकि इधर, कुछ दिनों से बारिश के कारण काम बंद था. 26 जून की रात पप्पू यादव ने किशोरी प्रसाद मेहता को जल्दी काम पूरा करने को कहा. निर्माणाधीन घर में बारिश का पानी जमा हो गया था. जिसे निकालने के लिए किशोरी बिजली से संचालित मोटर पंप चला रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोरी प्रसाद की चार बेटियां और एक बेटा है. ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू यादव बिना बिजली विभाग से कनेक्शन लिए मोटर चला रहा था. घटना की सूचना मिलने पर लोहसिंघना पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी पुन्नु कुमार यादव ने कहा कि मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. जांच-पड़ताल की जा रही है.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका :
किशोरी प्रसाद मेहता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव का अंतिम संस्कार बोंगा गांव के श्मशान घाट में किया गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों के अनुसार किशोरी 26 जून को मंडई खुर्द गया था. वह कुलदीप यादव के निर्माणाधीन मकान में सरिया सेंटरिंग का ठेका लिया था. उसने पत्नी को शाम छह बजे तक घर लौटने की बात कही थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा, तो खोजबीन के दौरान शुक्रवार की सुबह उसका शव निर्माणाधीन मकान के पास मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
