डीसी ने योजनाओं का लिया जायजा
दारू प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास योजनाओं का निरीक्षण
दारू. डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को दारू प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र समेत विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. डीसी ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दारू की जांच की. विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के कारणों की जानकारी वार्डन से ली. इस दौरान डीसी ने दसवीं के बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया. गणित विषय से कई सवाल पूछेे. शिक्षकों को जय गुरुजी ऐप के अनुरूप पढ़ाई पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने हरली आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) का निरीक्षण किया. परिसर में मोरिंगा (सहजन) के पेड़ों की कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए किचन गार्डन को विकसित करने के निर्देश दिये. इसके बाद हरली में साजदा खातून दीदी बाड़ी योजना की जांच की. लाभुक से योजना की जानकारी ली. हरी साग-सब्जी खुद अपने और अपने परिवार के बच्चे को भी खिलाने की बात कही. राशि भुगतान से संबंधी जानकारी भी ली.
पीएचसी दारू में पैथोलॉजी लैब बनेगा
डीसी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारू में मरीजों को मिलने वाली दवा समेत सभी सुविधाओं की जांच की. ओपीडी में पंजीकृत मरीजों की संख्या, दवाओं की उपलब्धता, जांच केंद्र की कार्यप्रणाली तथा टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि अस्पताल परिसर में बीपीएचयू पैथोलॅाजी लैब बनाया जायेगा. इससे यहां इलाज कराने वाले मरीजों को सभी प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने भवन निर्माण कार्य के लिए सीओ रामबालक को भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ और सीओ को जनकल्याणकारी योजना का नियमित रूप से निरीक्षण के निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ हारूण रशीद, डॉ अमरेंद्र कुमार समेत पंचायत के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
