डीसी ने सुनी जनसमस्या

समाहरणालय परिसर में जनता दरबार

By SUNIL PRASAD | January 6, 2026 10:24 PM

हजारीबाग. समाहरणालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने एक-एक कर फरियादियों की बातें सुनी और त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया. जनता दरबार में सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने, जमीन हड़पने, पारिवारिक बंटवारे, बाउंड्री निर्माण, रैयती जमीन पर सड़क निर्माण, पेंशन का लाभ, जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा, आवास संबंधी समस्याएं तथा एनटीपीसी भूमि अधिग्रहण मुआवजा से जुड़े कई मामले सामने आये. कई फरियादियों ने वर्षों से लंबित मामलों को लेकर न्याय की गुहार लगायी. उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसके निष्पादन का निर्देश संबंधित विभागों एवं पदाधिकारियों को दिये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मामलों का समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनता दरबार के माध्यम से लोगों को सीधे प्रशासन तक अपनी बात रखने का अवसर मिलता है. जिससे समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके. उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं बिना संकोच प्रशासन के समक्ष रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है