साइबर ठगों ने तीन बैंक खाते से उड़ाये 1.51 लाख
तीनों खाते एक ही मोबाइल नंबर से लिंक थे
बरही. बरहीडीह निवासी मनीष कुमार व उसकी पत्नी शुभंती देवी के बैंक खाते से साइबर अपराधी एक लाख 51 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगों ने एक्सिस बैंक के उसके क्रेडिट कार्ड एकाउंट से एक लाख 32 हजार की निकासी कर ली. एकाउंट में मात्र 47 रुपये रहने दिया. इसी तरह उसके बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाते से 16 हजार व उसकी पत्नी शुभंती देवी के यूनियन बैंक के खाते से तीन हजार अवैध तरीके से निकाल लिये. घटना 18 अगस्त की है. जानकारी होते मनीष ने बैंक के कस्टमर सर्विस में जाकर तीनों खातों को ब्लॉक करा दिया. उसने बताया कि तीनों खाता को उसने अपने एक ही मोबाइल नंबर से लिंक कराया हुआ था व इसी नंबर से फोन-पे चलाता था. उसने घटना को लेकर हजारीबाग साइबर थाना में आवेदन दिया है.
चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसई गांव में हुए चोरी मामले का पुलिस ने पांच दिन के अंदर खुलासा किया. पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर घटना में शामिल पसई गांव के सरयू यादव (पिता स्व जगदीश यादव) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत थाना में कांड संख्या 137/25 दर्ज है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि पसई गांव में 13 अगस्त की रात अरविंद कुमार यादव (पिता स्व महावीर यादव) के घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी हो गयी थी. इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
