अपराधियों ने पांच ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

बड़कागांव थाना क्षेत्र में 23 मई की रात हरली बादम रोड स्थित सीमासी बागी के पास खड़ी पांच ट्रैक्टरों पर अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:02 PM

24बीजी5में बड़कागांव के सिमासी में अपराधी द्वारा जलाया गया ट्रैक्टर व पर्चा

बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र में 23 मई की रात हरली बादम रोड स्थित सीमासी बागी के पास खड़ी पांच ट्रैक्टरों पर अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. जिसमें तीन ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया, बाकी दो ट्रैक्टर आंशिक रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने जलती गाड़ी को बचाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका. जलनेवाले ट्रैक्टरों में जेएच02बीएम 5883, जेएच02बीएन 0876, जेएच02बीएम 6298, जेएच11आर3051 और एक ट्रैक्टर बिना नंबर का है. उक्त सभी ट्रैक्टर ग्राम हरली और मध्याढाब गांव का है.इस संबंध में ट्रैक्टर मालिकों ने बड़कागांव थाना में देरशाम मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना का जायजा लिया. ग्रामीणों की मदद से रात के लगभग 12.30 बजे राउतपारा गांव से एक युवक को पकड़ा गया. युवक रामगढ़ जिला के कोठार गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने एक बाइक को बड़कागांव थाना ले आयी है. ग्रामीणों ने बताया काला रंग पल्सर बाइक छोड़कर भागने के दौरान अपराधियों ने छोटा बैग फेंक गये. जिसमें एक बिना सिम का कीपैड मोबाइल, दो जिंदा कारतूस व तरबूज था.

अपराधियों ने छोड़ा पर्चा

घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा गया. पर्चा में लिखा है कि ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा हमें अनदेखा किया जा रहा था. जब तक मुझे 15 लाख रुपये नहीं देंगे ट्रैक्टर मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता रहेगा. पांच-छह दिन के अंदर पैसे जमा कर रखें. दूसरे पत्र में लिखा है कि अगर बड़कागांव के कोई भी ट्रैक्टर मालिक तेज बनने की कोशिश करेगा तो उसको और उसके परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इस धमकी भरे पत्र के बाद बड़कागांव के ट्रैक्टर मालिकों के बीच दहशत बना हुआ है. हालांकि पोस्टर में किसी संगठन का नाम नहीं है. जबकि 14 और 17 मई को हुई दोनों घटनाओं में अमन साव का नाम लिखकर रंगदारी मांगी गई थी. जिसमें अमन साव गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने इसकी कड़ी निंदा की थी.

क्या कहते हैं एसडीओ

बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में राउतपारा गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. पूछताछ जारी है .जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. इसके साथ साथ पुलिस ने एक लाल रंग का टीवीएस अपाची एवं एक बिना नंबर का काला रंग का पल्सर मोटरसाइकल भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version