गोपाष्टमी मेले में उमड़े गोभक्त

गो माता का पूजन कर चारा अौर गुड़ खिलाया, लिया आशीर्वाद

By SUNIL PRASAD | October 30, 2025 10:03 PM

हजारीबाग. सीतागढ़ा स्थित पिंजरापोल में गुरुवार को गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन कांग्रेस के मुन्ना सिंह, गोशाला उपाध्यक्ष धीरेन सेठी, आनंद देव, नारायण गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, करण जायसवाल सहित अन्य ने किया. उपाध्यक्ष धीरेन सेठी ने मुन्ना सिंह को पौधा, शॉल और भागवत गीता भेंट की. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को यह मेला वर्षों से आयोजित हो रहा है. इससे पूर्व गोपाष्टमी पर सुबह गोशाला परिसर स्थित श्रीकृष्ण राधा मंदिर में पूजन किया गया. सदस्य पवन खंडेलवाल ने सपत्नीक पूजा की. दोपहर बाद बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये गोभक्तों ने गोमाता को चारा, गुड़ और चोकर खिलाकर आशीर्वाद लिया. हजारीबाग के महेश सोनी चौक से गोशाला समिति द्वारा नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गयी थी.

स्वास्थ्य शिविर लगा, 193 लोगों की हुई जांच

मेले में हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल व मिशन हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 148 लोगों की दंत जांच और 45 लोगों की सामान्य जांच की गयी. मौके पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास, डॉ नुसरत, मिशन हॉस्पिटल के डॉ प्रसुन्न, प्रशिक्षु मोना मृणाली, कुमारी मुस्कान, समीक्षा खंडेलवाल समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इसके अलावा रोटरी क्लब की ओर से नेत्र जांच शिविर एवं वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयुर्वेदिक दवा वितरण व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. पशुपालन विभाग, सनराइज ग्रुप व झारक्राफ्ट ने भी स्टॉल लगाये.

हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी :

मेला में हस्तशिल्प विकास संस्थान की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों पर बैग, पीतल के बर्तन, देसी उत्पाद, दूध, गुड़, हस्तनिर्मित वस्तुएं उपलब्ध थी.

आयोजन में इनकी रही सराहनीय भूमिका :

मेला के आयोजन में गोशाला उपाध्यक्ष धीरेन सेठी, मेला संयोजक बजरंग अग्रवाल, पवन खंडेलवाल, नारायण गुप्ता, शंकर चंद पाठक, राकेश कुमार, दीपक पसरिचा, गौरव यादव, सौरव जैन, आनंद देव, करण जायसवाल, हर्ष अजमेरा, सुनील अजमेरा, अरविंद राणा, दयानंद गुप्ता, रविकांत पांडेय, देवनारायण प्रसाद, भोला राणा सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है