हजारीबाग में कूच विहार ट्रॉफी कल से

केरल और झारखंड की टीम पहुंची

By SUNIL PRASAD | December 6, 2025 10:42 PM

हजारीबाग. कूच विहार ट्रॉफी एलिट ग्रुप के तहत हजारीबाग स्थित संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए झारखंड और केरल की टीम शनिवार को हजारीबाग पहुंचीं. दोनों टीमों के आगमन में एक दिन की देरी हुई. इसके पीछे इंडिगो की उड़ान प्रभावित होना बताया गया. झारखंड की टीम कोलकाता से बाइ रोड देर रात हजारीबाग पहुंची. जबकि केरल की टीम भी शनिवार को हजारीबाग पहुंचने के बाद फ्लड लाइट में पसीना बहाती नजर आयी. झारखंड बनाम केरल के बीच मुकाबला आठ से 11 दिसंबर तक खेला जायेगा. झारखंड टीम को एके इंटरनेशनल होटल तथा केरल टीम को अरण्य विहार में ठहराया गया है. कूच विहार ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले को लेकर शहर के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय खिलाड़ियों ने भी इसे एक बड़ा अवसर बताया है. एचडीसीए के सचिव बंटी तिवारी ने बताया कि दोनों टीमों का अभ्यास सत्र सात दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. सुबह के सत्र में झारखंड की टीम वेल्थ ग्राउंड में अभ्यास करेगी, जबकि दोपहर के बाद केरल टीम अभ्यास करेगी. इस मैच के रेफरी निशित, अंपायर फील्ड अंपायर कृष्णा नंदू, अरुण कुमार बासा, ऑनलाइन स्कोर आनंमोय ऐच, मेन स्कोर राजू कुमार पांडेय, वीडियो एनालाइजर चंद्रदेव सिंह और संजय कुमार हैं. ज्ञात हो कि मैच की तैयारी को लेकर दो दिसंबर को जेएससीए की टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था. निरीक्षण दल में जेएससीए अधिकारी एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश वर्मा बॉबी, जेएससीए रांची के चीफ ग्राउंड्समैन सुमित और विनय शामिल थे. टीम ने पिच, आउटफील्ड, ड्रेसिंग रूम, स्कोरबोर्ड और ग्राउंड मैनेजमेंट सहित सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और व्यवस्था संतोषजनक पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है