40 लाख की अवैध शराब लदा कंटेनर जब्त
कंटेनर का चालक गिरफ्तार, शराब तस्कर मोंटी की तलाश
हजारीबाग. आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बरही-तिलैया रोड (एनएच) से 11 जुलाई की देर रात विदेशी शराब से लदे कंटेनर को जब्त किया है. कंटेनर (यूपी86टी-2578) की तलाशी करने पर 400 पेटी विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब मिली. जिसका मूल्य करीब 40 लाख रुपये बताया जा रहा है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले में कंटेनर के चालक पंजाब निवासी जगदीश सिंह (पिता स्व हरनेक सिंह) को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शराब की तस्करी में संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गये चालक ने आबकारी विभाग को बताया कि हरियाणा का पानीपत निवासी मोंटी मुख्य तस्कर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है. जब्त शराब की बाेतल में फोर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है.
शराब लेकर बिहार जा रहा था कंटेनर
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने कहा कि कंटेनर शराब लेकर बिहार जा रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये चालक जगदीश सिंह ने पूछताछ में बताया कि रांची टोल प्लाजा के समीप शराब से लदे कंटेनर को किसी अन्य चालक ने दिया था. इसके बाद वह शराब लदे कंटेनर को बिहार ले जा रहा था. छापामारी दल में उत्पाद विभाग के दारोगा सुमितेश कुमार, भुवनेश्वर नायक, कृष्णा प्रजापति समेत कई कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
