कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस इचाक में मनाया गया
प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से छोटा अखाड़ा प्रांगण में 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो ब्रजकिशोर मेहता ने की.
इचाक. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से छोटा अखाड़ा प्रांगण में 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो ब्रजकिशोर मेहता ने की. कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि जब देश अंग्रेजों के हाथों में गुलाम था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी के हजारो लोगों ने शहादत दी. देश को आजादी दिलायी. जेल में हजारों लोगों ने सजा के दौरान यातनाएं काटी. आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं की कुर्बानी को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि हर गांव कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़े. प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि काग्रेस पार्टी सभी जाति,धर्म,गरीब, निर्बल को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. सभा को अजय प्रजापति, जिला अध्यक्ष रमाकांत सिन्हा, महाबीर मेहता ने भी संबोधित किया. मौके पर ओबीसी मोर्चा की नेत्री रेणु कुमारी, नगर अध्यक्ष परवेज आलम, सेवा दल के गुड्डू कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रिंकु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, वीरेंद्र पांडेय, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना मलिक, प्रखंड अध्यक्ष अजय गोप, मनोज मेहता, वीरेंद्र राम, अशोक मेहता, बसंत मेहता, डॉक्टर जगजीवन, नागेश्वर मेहता, बालेश्वर राम, कैलाश मेहता, विजय कुमार, अर्जुन मेहता, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, अशोक कुमार वर्मा, बालेश्वर रविदास, सागर यादव, विजय साव, तुलेश्वर साव, नरेश वर्मा, सूरज यादव, घनश्याम विद्रोही, कामेश्वर रजक, बबीता देवी, अजंता देवी, सोनू कुमारी, लिलो प्रसाद मेहता, किशोर कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
