योजनाओं का काम समय पर पूरा करें : डीडीसी

कंडसार पंचायत भवन का निरीक्षण

By SUNIL PRASAD | October 18, 2025 9:26 PM

कटकमसांडी. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड स्थित कंडसार पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ पूजा कुमारी, मनरेगा पीओ प्रभात रंजन, कंडसार पंचायत की मुखिया वीणा देवी, पूर्व मुखिया रामकुमार मेहता सहित कई लोग मौजूद थे. डीडीसी ने पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने लाभुकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने और योजनाओं का कार्य समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. संबंधित पदाधिकारियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने की बात कही. डीडीसी ने मनरेगा योजना का स्थल निरीक्षण किया.

40 लीटर महुआ शराब जब्त, 1200 किलो जावा नष्ट

हजारीबाग. उत्पाद विभाग हजारीबाग की टीम ने सूचना पर इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा कला गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण स्थल पर छापामारी की. इस दौरान 1200 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. वहीं 40 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. कार्रवाई में अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति, भुनेश्वर नायक एवं प्रतिनियुक्त गृहरक्षक शामिल थे.

यमुनियातरी में जांच शिविर, 30 बिरहोरों की जांच

चौपारण. डीसी व सिविल सर्जन के निर्देश पर यमुनियातरी गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. शिविर में 30 बिरहोरों की जांच कर सैंपल लिया गया. सर्दी-खांसी से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया. शिविर में टेक्नीशियन दुर्गा पासवान, एमपीडब्ल्यू प्रवीण कुमार, मनोज ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे. ज्ञात हो कि उक्त गांव की छात्रा सरस्वती कुमारी की मौत के बाद डीसी शशि प्रकाश सिंह एवं सिविल सर्जन अशोक कुमार गांव पहुंचे थे. बिरहोरों का हाल जाना था. सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ डीएन ठाकुर ने बताया कि बिरहोरों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए यहां प्रत्येक माह शिविर लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है