कोनार शहरी पेयजलापूर्ति का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश

उपायुक्त ने की नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा

By SUNIL PRASAD | July 28, 2025 11:22 PM

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र में चल रही विकास योजना की समीक्षा उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को की. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सभी योजनाओं के विकास कार्य की अद्यतन जानकारी दी. इस योजना का निर्माण करने वाली एजेंसियों से डीसी ने कहा कि काम में तेजी लायें और गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. शहरी पेयजल आपूर्ति योजना काफी दिनों से लंबित है. जिसके कारण इस योजना से शहर वासियों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कोनार डैम से हजारीबाग तक पानी पहुंचाने वाली एलएनटी कंपनी को निर्देश दिया कि पाइप बिछाने, जलमीनार के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करें. वर्ष 2026 तक इस योजना के तहत शहरवासियों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम करें. निर्माणाधीन बस अड्डा स्थल से अब तक कचरा नहीं उठाये जाने पर डीसी ने कचरे को शीघ्र हटाने और काम चालू करने का निर्देश दिया. हजारीबाग झील के सुंदरीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि झील शहर की हृदय स्थली है. प्राक्कलन और डिजाइन के अनुसार बेहतर काम करें. जिससे पर्यटकों आकर्षित होंगे. संवेदक ने बरसात होने की बात कह कर कार्य को लंबित बताया. डीसी ने कहा कि झील के किनारे बनाये जाने वाले नाला का कार्य शीघ्र पूरा करें. झील सुंदरीकरण कार्य में कहां-कहां पर क्या बनेगा, इसकी मॉनिटरिंग नगर निगम के पदाधिकारी समय-समय पर करते रहें. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडे, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह समेत कई संवेदक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है