मारपीट व छेड़खानी को लेकर थाना में शिकायत

मारपीट व छेड़खानी को लेकर थाना में शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2020 6:12 AM

बरकट्ठा : प्रखंड के किमानिया में मारपीट व छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस बाबत किमानिया निवासी चंपा देवी (पति-नारायण दास) ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 14 अगस्त की सुबह गांव के ही चार व्यक्ति उनके घर में घुसे और जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने लगे.

विरोध करने पर सभी ने छेड़खानी की. वहीं घर में रखे तीन हजार रुपये नकद छीन ले गये. चंपा देवी ने कहा है कि पूर्व में बरकट्ठा थाने में दर्ज एक मामले को लेकर उन्हें धमकी भी दी जा रही है.

Post by : Pritish Sahay