शीतलहर से जनजीवन बेहाल
सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित, दिन में धूप निकलने के बाद भी सिहरन
हजारीबाग. जिले में ठंड व शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बुधवार को हजारीबाग उपरांव भूमि धान अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह घास पर ओस की बूंदें जमी हुई देखी गयी. आलम यह है कि जिले में सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रह रहा है. इसके बाद ही धूप निकल रही है. हालांकि धूप निकलने के बाद भी ठंडी हवाएं शरीर को सिहरा रही हैं. वहीं शाम ढलते ही शीतलहर चलने लग रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इधर, भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय लिया है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित पाठशाला पूर्व शिक्षा कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इस अवधि में बच्चों को मिलने वाला पूरक पोषाहार पूर्ववत उपलब्ध कराया जायेगा. आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बच्चों के अभिभावकों को केंद्र पर बुलाकर पोषाहार वितरण सुनिश्चित करेंगी. इसकी जांच की जिम्मेदारी संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को सौंपी गयी है.
उपायुक्त ने बभनवै हरिजन टोला में कंबल वितरण किया
भीषण ठंड को देखते हुए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सदर प्रखंड के बभनवै हरिजन टोला में मंगलवार की देर शाम कंबल वितरण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में वृद्ध महिला-पुरुष एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे. उपायुक्त ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल सौंपते हुए उनकी समस्याएं सुनीं. अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
