बादम के जुलूस में मारपीट, चार घायल
बड़कागांव थाना क्षेत्र की घटना
बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम मुस्लिम मोहल्ला में मुहर्रम के जुलूस में मारपीट की घटना हुई. जिसमें नासिर हसन और जीशान शमशा सहित दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गये. घायल दो अन्य युवकों के नाम का पता नहीं चल पाया है. घटना देर शाम की है. घायलों का प्राथमिक इलाज बड़कागांव अस्पताल में किया गया. इसके बाद नासिर हसन को रांची व जीशान शमशा को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की तैयारी चल रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक मुहर्रम जुलूस देखने आये थे. इस दौरान 15-16 लोग आकर मारपीट करने लगे. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
मारपीट की घटना में पिता-पुत्र समेत चार घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बसारिया में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना रविवार की है. घायलों में अक्षय कुमार प्रसाद (21 वर्ष, पिता भोला प्रसाद), लालमोहन प्रजापति (45 वर्ष, पिता बलदेव प्रजापति), उनके पुत्र धीरज कुमार प्रजापति (21 वर्ष) एवं विनय कुमार प्रजापति (17 वर्ष) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
