दो पक्षों में मारपीट, पैक्स चुनाव स्थगित

पैक्स चुनाव के नामांकन के दौरान हुई घटना

By SUNIL PRASAD | July 10, 2025 11:39 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के ढौठवा पैक्स चुनाव के नामांकन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद चुनाव प्रभारी सह दारू प्रखंड के बीसीओ उग्रनाथ बड़ाइक ने चुनाव स्थगित करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है. बताया जाता है कि ढौठवा पैक्स में पिछले कई वर्षों से चुनाव नहीं हो पाया था. ग्रामीणों के अनुरोध पर पैक्स चुनाव की तिथि घोषित की गयी. इस क्रम में गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष और सदस्य का नामांकन होना था. निर्वाचन पदाधिकारी सह दारू बीसीओ ने जैसे ही नामांकन को लेकर तैयारी शुरू की, तभी गांव के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव स्थगित कर घटना की जानकारी जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित रूप से दी है. इस बाबत कटकमसांडी बीबीसी शौकत सरवर ने कहा कि जिला से आगामी निर्वाचन की तिथि घोषित होने के बाद दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती में चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कटकमसांडी प्रखंड के कई पैक्सों में चुनाव कराया, जहां कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन ढौठवा पैक्स चुनाव के नामांकन के दिन ही मारपीट की घटना हो गयी, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इधर, कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है