अलग-अलग स्थानों पर मारपीट, पांच घायल

16 अगस्त की शाम व रात की घटना

By SUNIL PRASAD | August 17, 2025 10:15 PM

बरकट्ठा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये. 16 अगस्त की शाम व रात में हुई मारपीट में ग्राम झुरझुरी निवासी राजकुमार चौधरी (30 वर्ष, पिता स्व किशुन चौधरी), अनुज कुमार प्रसाद (22 वर्ष, पिता महेंद्र प्रसाद), राहुल कुमार (24 वर्ष, पिता जाटो राय), ग्राम गंगपाचो निवासी महेंद्र ठाकुर (40 वर्ष, पिता चेतलाल ठाकुर), ग्राम जतघघरा निवासी संजना खातून (40 वर्ष, पति सलीम मियां) घायल हो गये. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. इस बाबत राजकुमार चौधरी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर ग्राम घंघरी के चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ग्राम केवालू निवासी गीता देवी (30 वर्ष, पति मनोज कुमार सिंह) तथा ग्राम गैड़ा निवासी अजय पांडेय (50 वर्ष, पिता स्व बबुनी पांडेय) शामिल हैं. इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है