एसआइएसएफ जवान को सर्विस राइफल से लगी गोली, मौत

बानादाग कोल साइडिंग में तैनात था जवान मिथिलेश प्रसाद

By SUNIL PRASAD | June 22, 2025 12:03 AM

कटकमसांडी (हजारीबाग). कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग कोल साइडिंग में तैनात एसआइएसएफ जवान मिथिलेश प्रसाद यादव को डयूटी के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से गोली लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार अहले सुबह की है. मृतक जवान मिथिलेश प्रसाद यादव (पिता भुट्टी यादव) गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र के संगमा गांव का रहने वाला था. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह डयूटी के दौरान जवान का पैर फिसल गया. जिससे उसका लोडेड सर्विस इंसास राइफल का ट्रिगर अपने आप दब गया. जिससे निकली गोली उसके शरीर में जा लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर जवान के साथी व अन्य लोग वहां पहुंचे. जवानों ने घटना की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारी व जिला प्रशासन को दी. इसके बाद शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. पदाधिकारियों ने घटना की सूचना मृतक जवान के भाई अमरेश कुमार यादव और परिजनों को दी. मृतक के भाई अमरेश भी इसी विभाग में कार्यरत हैं. जानकारी मिलते ही वह अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात कही. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चलेगा. इधर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि गोली किस कारण से लगी है. इसकी छानबीन की जा रही है. हालांकि जवान की मौत उसके ही सर्विस राइफल से होने की जानकारी मिली है. हजारीबाग पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद जवान का शव पैतृक गांव भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है