सावंत इंटर कॉलेज खापरियावां में बाल दिवस मनाया गया
सावंत इंटर कॉलेज में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया.
14हैज16में- कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव व अन्य कटकमसांडी. सावंत इंटर कॉलेज में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव सह निदेशक राम किशोर सावंत ने किया. कॉलेज के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर नेहरू को नमन किया. बाल दिवस पर महाविद्यालय में विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया गया. प्राचार्य दीपक कुमार, खापरियावां के पूर्व मुखिया मंजू मिश्रा, शिक्षक श्याम सुंदर दास, नेमचंद तुरी, शंकर कुमार, भवेश मिश्रा, शशी कुमार सिन्हा, बिंदु वर्मा, प्रवीण कुमार, पूजा राणा, गीता देवी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. बाल…पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर गोष्ठी हजारीबाग. बाल दिवस एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर स्वर्ण जयंती पार्क में आध्यात्मिक-सामाजिक संस्था सागर भक्ति संगम द्वारा गोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वभर के अस्वस्थ बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की सामूहिक प्रार्थना से हुई. अध्यक्षता संयोजक विजय केसरी ने की. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी योद्धा थे और उनका बाल प्रेम अद्वितीय था. आज की बदलती सामाजिक परिस्थितियों में बच्चों पर पढ़ाई और उपेक्षा का बोझ बढ़ रहा है. जिसकी संवेदनशील समझ आवश्यक है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके. शिक्षाविद् ब्रजनंदन प्रसाद ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं. इसलिए उन्हें स्वभाव के अनुरूप अपने कार्यक्षेत्र के चयन की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए. इस अवसर पर गोपी कृष्ण सहाय, सतीश होर्रा, सुरेंद्र कुमार गुप्ता पप्पू, अजीत कुमार गुप्ता, उमेश केसरी, शंभु शरण सिन्हा, अखिलेश सिंह, अशोक राणा, मनीष होर्रा, सुरेश मिस्त्री, इंद्रलाल सोनी, उषा सहाय, कृष्ण कुमार गुप्ता एवं मिथुन राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
