राधा-कृष्ण रूप सज्जा में बच्चों ने बिखेरी छटा
केडी चिल्ड्रेन अकादमी
हजारीबाग. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर केडी चिल्ड्रेन अकादमी उच्च विद्यालय, डॉ भाभा मार्ग मुनका बगीचा में राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. इसमें नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे और विद्यालय प्रांगण राधा-कृष्णमय हो गया. नर्सरी वर्ग में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय सिद्धि कुमारी, तृतीय पलक गुप्ता रहे. एलकेजी में प्रथम आराध्या गुप्ता, द्वितीय आरोही कुमारी, तृतीय पूरव कुमार और यूकेजी वर्ग में प्रथम वंश राज, द्वितीय अन्वी कुमारी, तृतीय दिशा रानी रहे. विजेताओं को प्राचार्या मीनू गुप्ता एवं उप प्राचार्या हेमलता मिश्रा ने पुरस्कृत किया. संचालन सहायक शिक्षिका वीणा साव ने किया. कार्यक्रम में पूनम सिन्हा, आकांक्षा वर्मा, पूनम तिवारी, कुमारी लीलावती, कमला सिंह, माही गुप्ता और निर्णायक मुकेश कुमार, कल्याणी दुबे, प्रियंका कुमारी का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
