बच्चों ने जुगाड़ कर बनायी दुर्गा सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश कार्तिक की मूर्ति
नटराज नगर, बड़कागांव के बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर दुर्गा पूजा में अनोखी कलाकृति प्रस्तुत की है.
फेके गये सामानों से साउंड एवं लाइट सिस्टम बनाया 30हैज30में- बच्चों द्वारा बनाये गये मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक की मूर्ति बनाया बड़कागांव. नटराज नगर, बड़कागांव के बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर दुर्गा पूजा में अनोखी कलाकृति प्रस्तुत की है. मिट्टी से दुर्गा मां, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक और महिषासुर की प्रतिमाएं बनाकर उन्होंने पूजा स्थल सजाया. बच्चों ने फेंके गये सामानों से साउंड सिस्टम तैयार किया, जिसमें साउंड बॉक्स और चोंगा शामिल है. कलश स्थापना से लेकर अब तक भक्ति गीत बज रहे हैं. बैटरी से लाइटिंग की व्यवस्था भी की गयी है. बाल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रतीक कुमार ने बताया कि मूर्ति, साउंड और लाइट सिस्टम बनाने में मात्र 200 रुपये खर्च हुए. बच्चों की इस रचनात्मकता की पूरे बड़कागांव में सराहना हो रही है. बच्चों की लगन देखकर उनके माता-पिता भी सहयोग देने को प्रेरित हुए. गांव के अन्य लोग भी बच्चों को सहयोग कर रहे हैं. नटराज नगर निवासी दीपेश कुमार के 10 वर्षीय पुत्र प्रतीक ने मिट्टी की मूर्तियाँ बनायी, जिसमें 8 दिन लगे. अब बच्चे रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं और रावण का पुतला भी बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
