करंट से मवेशी की मौत, पशुपालक बचा

ग्राम तुइयो की घटना

By SUNIL PRASAD | July 9, 2025 11:36 PM

बरकट्ठा. ग्राम तुइयो में एलटी तार के संपर्क में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. तुइयो निवासी राजकुमार ठाकुर बुधवार को खेती कार्य के लिए अपना बैल लेकर जा रहा था. इसी बीच बैल टूटकर गिरे एलटी तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. राजकुमार ठाकुर को भी करंट का झटका लगा है. उप प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम महतो ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है. बैल के मरने से राजकुमार को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बिजली विभाग से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड पर बुधवार को दुर्घटना में ग्राम जमुआ, गिरिडीह निवासी शिव शंकर प्रसाद राउत (24 वर्ष, पिता देवकी राउत) घायल हो गये. इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

शिविर में 128 छात्राएं व ग्रामीणों की नेत्र जांच

हजारीबाग. अदाणी फाउंडेशन ने बुधवार को होरम चंदौल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जीके सिंह एवं सामान्य चिकित्सक डॉ बीपी श्रीवास्तव ने 128 छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों के नेत्र की जांच कर परामर्श दिया. 77 छात्राओं के बीच निशुल्क दवा वितरित की गयी. शिविर का उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रारंभिक स्तर पर समस्याओं की पहचान कर समय पर उपचार प्रदान करना था. इधर, अदाणी फाउंडेशन की ओर से बड़कागांव प्रखंड के टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है