बंद घर का ताला तोड़ नकद अौर जेवरात चोरी

धरमपुर गांव की घटना

By SUNIL PRASAD | July 20, 2025 10:52 PM

टाटीझरिया. थानांतर्गत धरमपुर गांव के एक बंद घर से चोरों ने नकद और जेवरात की चोरी कर ली. यह मकान धरमपुर निवासी मटुक प्रजापति (पिता बीरू प्रजापति) का है. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को बेटी के इलाज के लिए गोमिया अस्पताल गये थे. रविवार की सुबह जब घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. वहीं घर के अंदर रखा बक्सा और बैग गायब था. ढूंढने पर घर के बाहर झाड़ी में बक्सा और कई कागजात बिखरे मिले, लेकिन उसमें रखे 40 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. बैग में रखे कांसा और पीतल के बर्तन भी चोर ले गये. उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख रुपये के सामान और नकद की चोरी हुई है.

हरली में घर से नकद व सामान की चोरी

दारु. हरली गांव के एक घर में 19 जुलाई की रात चोरी की घटना हुई. चोर मो मंजूर के घर से नकद समेत लाखों रुपये का सामान चुरा ले गये. जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य हजारीबाग में रहते हैं. रविवार की दोपहर जब हरली गांव पहुंचे, तो चोरी की घटना का पता चला. घर का अलमीरा गिरा हुआ था व दो बक्साें का ताला टूटा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है