रंगदारी, जान से मारने व कार का शीशा तोड़ने को लेकर मामला दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम घंघरी में रंगदारी मांगने, जान मारने की धमकी देने एवं घर पर फायरिंग करने से कार का शीशा टूट गया

By VIKASH NATH | November 7, 2025 7:50 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम घंघरी में रंगदारी मांगने, जान मारने की धमकी देने एवं घर पर फायरिंग करने से कार का शीशा टूट गया. इस बाबत घंघरी निवासी गुलाम रब्बानी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी मेें बताया है कि 30 अक्तूबर की रात करीब 11.40 बजे मेरी पत्नी अनवरी खातून के मोबाइल पर एक अंजान नंबर 6291285513 से वाट्सएप पर कॉल आया. उस समय मेरी पत्नी सोई हुई थी. मैंने काॅल रिसीव किया. फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझसे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर मेरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देने लगा. छह नवंबर की सुबह उठा, तो देखा मेरे घर के बरामदे में खड़ी मारुति कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ है. आस पास देखने पर घर के दरवाजा के बाहर एक गोली का खोखा पड़ा मिला. इससे पूरे परिवार के लोग दहशत में हैं. मुझसे लगातार दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही है. गुलाम रब्बानी ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच पड़ताल कर उक्त अपराधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई करने की गुहार लगायी है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 153/25 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है